इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने कोरोना योद्धा डाॅ. राकेश मोहन शर्मा को किया सम्मानित।
घुघली,महराजगंज,उत्तर प्रदेश।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन महराजगंज इकाई ने उप नगरवासी व कोविड केयर सेंटर पुरैना में तैनात आयुष चिकित्सक डॉ. राकेश मोहन शर्मा के स्वत: संक्रमित होने के बाद स्वस्थ होकर घर लौटने पर व्यवसायियों, नगरवासियों, जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर उनका भव्य स्वागत किया।उपनगर के डीएवी चौक पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन महराजगंज इकाई जिलाध्यक्ष रामचंद्र रावत के नेतृत्व में कोविड केयर सेंटर पर तैनाती के दौरान संक्रमित हुये आयुष चिकित्सक के स्वस्थ होकर घर लौटने पर नगर में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान उन पर पुष्पों वर्षा की गयी तथा ईश्वर से उनके दीर्घायु होने की कामना की। इस दौरान इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने अंगवस्त्र और सम्मान पत्र व गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महेश विश्वकर्मा, रामाशीष व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार रुगटा व नगर अध्यक्ष रोशन वर्मा रणजीत सिंह सेठी, आकाश रावत, पंकज वर्मा, किशन रावत, सुरेश रावत, पंकज जयसवाल व अन्य पत्रकार साथी रहे।
Post a Comment