Header Ads

.

बकरीद पर्व आज, घरों में कुर्बानी व नमाज अदा करने की तैयारी पूरी*

बकरीद पर्व आज, घरों में कुर्बानी व नमाज अदा करने की तैयारी पूरी*


अंबेडकरनगर। कुर्बानी पर्व ईद उल अजहा मनाए जाने को लेकर एक दिन पहले ही जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं। कोरोना संकट के चलते शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार लोगों ने घर पर ही कुर्बानी को लेकर तैयारी कर रखी है। उलेमा व समाज से जुड़े गणमान्य ने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे घरों में ही रहकर पर्व मनाएं। साथ ही शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का शतप्रतिशत पालन करें।
शनिवार 1 अगस्त को मनाए जाने वाले बकरीद पर्व को लेकर जिले में एक दिन पहले सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं। हालांकि मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा करने की अनुमति नहीं है, इसके बावजूद एक दिन पहले शुक्रवार को मस्जिदों की विशेष साफ सफाई की गई। कोरोना संकट को देखते हुए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार इस बार घरों में ही कुर्बानी के दिशा निदे्रश हैं। इसे देखते हुए लोगों ने एक दिन पहले ही घरों में कुर्बानी की तैयारियां पूरी कर लीं।
ईद की विशेष नमाज भी घर पर ही अदा करने को लेकर आवश्यक तैयारियां शुक्रवार को पूरी कर ली गईं। उधर उलेमा व समाज के गण्मान्य नागरिकों ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पर्व मनाएं। वरिष्ठ सुन्नी उलेमा व शहर इमाम हाफिज शकील अख्तर ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए शासन ने जो गाइडलाइन जारी की है, उसका सभी को पालन करना चाहिए। शिया धर्मगुरू मौलाना सै. मोहम्मद अब्बास ने आह्वान किया कि न सिर्फ घरों पर ही कुर्बानी करें, बल्कि ईद की विशेष नमाज भी अदा की जाए। मौलाना सना अब्बास व मौलाना नूरुल हसन ने आह्वान किया कि कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी भी प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़े

No comments