*जनपद बहराइच उत्तर प्रदेश भैंस चोरी करके ले जाते दो अभियुक्त गिरफ्तार*
*संवाददाता राकेश कुमार बहराइच*
*दिनांक 06.07.2020*
*मु0अ0सं0 78/2020*
*धारा 41/411/413 IPC व* *11 पशु क्रूरता अधि*
*थाना मटेरा जनपद बहराइच*
*विवरण:-* पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ0विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान में वान्छित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में *प्रभारी निरीक्षक मटेरा श्री नवीन कुमार मिश्र* के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना रिसिया क्षेत्र के रहीस खां पुत्र मुस्ताक खा निवासी फुलवारिया माफी थाना रिसिया जनपद बहराइच के घर से भैंस चोरी करने वाले अभि0 1.जमालुद्दीन पुत्र मुसरूद्दीन 2. जिब्राइल पुत्र स्व0राजू उर्फ सफीउल्ला निवासी गण मुस्लिम बाग कस्बा रूपईडीहा बहराइच के सम्बन्ध में मुखविर द्वारा सूचना मिली कि भैस चोर थाना मटेरा क्षेत्र से होते हुए उक्त भैंस को चोरी छीपे कही बेचने ले जा रहे है। उक्त सूचना पर गठित पुलिस टीम ने दिनांक 05.07.2020 को रेलवे डगरा वहगद ग्राम भाटनपुरवा भौखारा के पास से दौडा कर घेर घार कर अभि0 1.जमालुद्दीन पुत्र मुसरूद्दीन 2. जिब्राइल पुत्र स्व0राजू उर्फ सफीउल्ला को पकड लिया तथा उसके कब्जे से एक राशि भैंस बरामद किया । पकडे गये अभि0 के विरूद्ध थाना पर मु0अ0सं0 78/2020 धारा 41/411/413 IPC व 11 पशु क्रूरता अधि पजीकृत कर गिरफ्तार अभि0गणो को मा0 न्याया0 के समक्ष रवाना किया गया । तथा बरामद भैंस को थाना रिसिया के निवासी रहीस खां पुत्र मुस्ताक खा निवासी फुलवारिया माफी थाना रिसिया जनपद बहराइच को सुपूर्द किया गया ।
*बरामदगी का विवरण*
एक राशि भैंस
*गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-*
1.जमालुद्दीन पुत्र मुसरूद्दीन निवासी मुस्लिम बाग कस्बा रूपईडीहा बहराइच ।
2. जिब्राइल पुत्र स्व0राजू उर्फ सफीउल्ला निवासी मुस्लिम बाग कस्बा रूपईडीहा बहराइच ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1. उ0नि0 रियाज अहमद थाना मटेरा जनपद बहराइच ।
2. हे0का0 सत्यनारायण गिरी थाना मटेरा जनपद बहराइच ।
3. का0 इकबाल अहमद थाना मटेरा बहराइच ।
4. का0 सन्दीप यादव थाना मटेरा बहराइच ।
Post a Comment