जनपद अंबेडकरनगर ब्लॉक भियांव के हाफिजपुर ग्राम सें बिजली विभाग की लापरवाही से दुर्गा प्रसाद यादव पुत्र लुरुखुल यादव की भैंस बिजली की चपेट में आने से झुलस गई ।
जनपद अंबेडकरनगर ब्लॉक भियांव के हाफिजपुर ग्राम सभा में बिजली विभाग की लापरवाही से दुर्गा प्रसाद यादव पुत्र लुरुखुल यादव की भैंस बिजली की चपेट में आने से झुलस गई घटनास्थल पर पशु विभाग के डॉक्टर लेखपाल तथा यूपी 112 पहुंची थी लेकिन बिजली विभाग का कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा जिस खंभे पर ट्रांसफार्मर रखा गया था वहां की इस्थित देखने पर यह बयां कर रही है कि बिजली विभाग की पूरी लापरवाही है क्योंकि खंभे के ऊपर जहां से बिजली का तार लगाया जाता है ऊपर चीनी मिट्टी की खोरी होती है वहां पर तो कुछ भी नहीं लगा था बिजली का वह तार जिसमें विद्युत सप्लाई होती है उसे और खंभे को सीधा करने के लिए जो तार लगाया जाता है दोनों तार एक दूसरे के संपर्क में रहने के कारण भैंस की मृत्यु हो गई वही दुर्गा प्रसाद यादव जब भैंस को देखा तो समझा कि भैंस पानी में फंसी हुई है और निकालने के लिए जैसे ही पानी के संपर्क में पहुंचे उनको भी झटका दिया जिससे वहां से निकल भागे नहीं तो दुर्गा प्रसाद यादव की भी मृत्यु हो गई होती बिजली विभाग के कर्मचारियों से जनता त्रस्त है आए दिन यह लापरवाही करते जा रहे हैं वही देखा गया कि लाइट का कनेक्शन काटने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी एक प्राइवेट आदमी को भेजें कोई भी सरकारी कर्मचारी वहां पर नहीं पहुंचा बिजली विभाग के कर्मचारी सुधरने वाले नहीं हैं जब तक सरकार इन पर सख्त से सख्त कोई कार्रवाई नहीं करेगी।
।
Post a Comment