Header Ads

.

*जिला बहराइच उत्तर प्रदेश करंट की चपेट में आने से दो की मौत एककी हालत नाजुक*

*जिला बहराइच उत्तर प्रदेश करंट की चपेट में आने से दो की मौत एककी हालत नाजुक*

*गम्भीर युवक का इलाज जारी*
*आये दिन बिजली के चपेट मे आने से घट रही घटनाये*


*संवाददाता राकेश कुमार बहराइच*

जिला बहराइच के  मिहींपुरवा तहसील के चिकमंडी मोहल्ले में एक ही परिवार के तीन लोगों को करंट लगने के कारण दो लोगों की मृत्यु हो गई घटना करीब 11:00 बजे की है सा करून पत्नी  इश्तियाक घर में खाना बना रही थी रात से बारिश होने के कारण घर में करंट उतर आया बर्तन उठाने के दौरान बर्तन में करंट था इसलिए महिला को करंट लग गया उसको बचाने उसके ससुर इलियास पुत्र अब्दुल कादिर मोनू पुत्र इलियास भी करंट के चपेट में आ गए तीनों लोगों को मोहल्ले के लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने इलियास पुत्र अब्दुल कादिर  शाकरुन    पत्नी इस्तियाक को मृत घोषित कर दिया तथा मोनू पुत्र इलियास का उपचार चल रहा है सूचना पाकर पुलिस पहुंची दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया पत्नी अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गई जिनकी उम्र 7 वर्ष 5 वर्ष 3 माह है सूत्रों की माने विद्युत विभाग को फोन करने पर ना कोई कर्मचारी ना कोई अधिकारी फोन उठाता है यह लोगों की शिकायत कई माह से चल रही है इस घटना के दौरान भी कई लोगों ने फोन किया लेकिन उनका कहना है कोई भी विद्युत विभाग का कर्मचारी फोन नहीं उठाया अन्यथा इतनी  बड़ी घटना होने से  बच सकता था

No comments