Header Ads

.

*हिडोराबारी गांव के पास टायर फटने से ट्रक पलटा बाल बाल बचे चालक और परिचालक*

*हिडोराबारी गांव के पास टायर फटने से ट्रक पलटा बाल बाल बचे चालक और परिचालक*

 न्यूज 24 इंडिया संवाददाता पंकज नामदेव

चंदला थाना क्षेत्र अंतर्गत हिडोराबारी गांव के पास टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया ।पुलिस ने बताया ट्रक चंदला से दाल और चने का छिलका लादकर कानपुर जा रहा था। ट्रक में चालक परिचालक सहित एक अन्य व्यक्ति भी सवार था ।दुर्घटना में तीनों लोगों को मामूली चोटें आईं हैं, सूचना पर पहुची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदत से तीनों घायलों को सामुदायक स्वास्थ्य केंद लवकुशनगर भेजा जहाँ तीनो लोगों का उपचार जारी है।।

No comments