Header Ads

.

आजाद समाज पार्टी कार्यालय का शुभारंभ करने पहुंचे भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद

स्लग - उत्तर प्रदेश में गुंडा राज कायम : चंद्रशेखर आजाद

एंकर एंट्रो- आजाद समाज पार्टी कार्यालय का शुभारंभ करने पहुंचे भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद । मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को बताया क्रिमनल उत्तर प्रदेश में गुंडाराज कायम। 2022 में उत्तर प्रदेश से योगी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम आजाद समाज पार्टी करेगी।

वीओ- इटावा भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री को बताया क्रिमिनल मीडिया से बात करते हुए आजाद ने बताया कि यूपी में चल रहे जंगलराज को रोकने के लिए बहुत जल्द विधानसभा का घेराव करेंगे मुख्यमंत्री को जगायेंगे क्योंकि वह अभी सोए हुए हैं जनता की आवाज नही सुनाई दे रही है जो हत्याए हो रही है और लोगो को एनकाउंटर के नाम पर मारा जा रहा है जो क्रिमिनल मुख्यमंत्री बनकर बैठा है उसे नही पता है कि कानून का राज कैसा होता है। प्रदेश में बेरोजगारी बड़ी है युवा काफी परेशान हो रहा है। भाजपा सरकार में पहलीवार ऐसा हुआ है जो कि डीजल का दाम पेट्रोल से भी महंगा हुआ है। कोरोना महामारी से जूझ रही जनता को अच्छे उपचार व अच्छे अस्पतालों की जरूरत थी ।जो कि भाजपा सरकार दे नही पाई भीम आर्मी पार्टी देश व प्रदेश की वर्तमान सरकार का पुरजोर विरोध करती है।



बाइट- चन्द्रशेखर आजाद ( चीफ भीम आर्मी पार्टी )



रिपोर्ट- मोहम्मद अज़हर आदिल ( इटावा )
मोबाइल नंबर-8881319443 ,  6397670472

No comments