भीटी अंबेडकर नगर स्थानीय क्षेत्र के चंदापुर गांव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा बूथ समिति सत्यापन कार्य
भीटी अंबेडकर नगर स्थानीय क्षेत्र के चंदापुर गांव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा बूथ समिति सत्यापन कार्य सेक्टर प्रभारी रमाशंकर सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी की देखरेख में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए संपन्न हुआ। बूथ कमेटी में अध्यक्ष और 5 पदाधिकारियों सहित 21सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया।पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि बूथ कमेटी ही किसी संगठन की मेरुदंड होती है बूथ
कमेटी के बगैर कोई भी राजनैतिक संगठन अपना उद्देश्य पूरा नहीं कर सकता है। आप जैसे ही देवतुल्य कार्यकर्ताओं की देन है कि यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी भारत का परचम पूरे विश्व में फहरा रहे हैं। एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं आह्वान किया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए शासन द्वारा बताई जा रही सावधानियों को अपना कर जानलेवा महामारी कोरोना से बचें। उक्त अवसर पर उपस्थित मंडल महामंत्री रानेश पांडेय ने कहा कि बूथ कमेटी में ईमानदार और निष्ठावान कार्यकर्ताओं का चयन किया गया है।कार्यकर्ताओं की ही देन है कि भारतीय जनता पार्टी ने केन्द्र और प्रदेश में अपनी सरकार बना कर देश हित में ऐतिहासिक कार्यों को पूरा कर जन आकांक्षाओं को पूरा करने का कार्य कर रही है।इस अवसर पर संतोष गौड़ चंदापुर प्रधान, पंडित द्वारिका नाथ मिश्र,सेक्टर संयोजक तारकेश्वर पांडेय, राम बचन गुप्ता,मंसाराम वर्मा,राधेश्याम निषाद बूथ प्रमुख, त्रिलोकी नाथ तिवारी,राधेश्याम वर्मा, दयाशंकर वर्मा,विजय कुमार,डॉ राकेश मिश्रा,जियाराम वर्मा, जयराम वर्मा,विकास मिश्रा उर्फ बिक्कू, कृष्ण कुमार पांडेय, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post a Comment