Header Ads

.

*बहराइच, जेएनएन। स्थित जिला महिला अस्पताल में एक बार फिर इलाज में लापरवाही उजागर हुई।*

*जिला बहराइच उत्तर प्रदेश*

*संवाददाता राकेश कुमार बहराइच*

*बहराइच, जेएनएन। स्थित जिला महिला अस्पताल में एक बार फिर इलाज में लापरवाही उजागर हुई।* *जिला महिला अस्पताल में चिकित्सक व कर्मचारियों की हीलाहवाली के चलते प्रसव के लिए आई प्रसूता की जान चली गई। आक्रोशित*
*परिवारीजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया। लोगों ने आक्रोशित परिवारीजनों को समझा बुझा कर शांत कराया*

*बच्चे की गर्भ में मौत*

दरअसल, प्रयागपुर के परसिया निवासी स्वाती श्रीवास्तव को प्रसव पीड़ा होने के चलते परिवारजन ने उसे सोमवार की दोपहर को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। पति शिवाकांत राम जी व पिता पंकज श्रीवास्तव समेत अन्य परिवारजन का आरोप है कि चिकित्सक ने प्रसूता का अलट्रासाउंड कराया तो रिपोर्ट में गर्भ में बच्चे की मौत होने से ऑपरेशन करने की बात कही। आरोप है कि फीलगुड का अहसास न होने से बुधवार तक महिला के उपचार में लापरवाही बरती गई। परिवारजन कई बार ऑपरेशन कर मृत बच्चे को गर्भ से बाहर निकालकर प्रसूता की जान बचाने की गुहार लगाते रहे। लेकिन, चिकित्साकर्मी मौन साधे रहे। गर्भ में मृत बच्चे के होने से बुधवार देर शाम प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद चिकित्साकर्मियों ने उसका प्रसव कराया। इस दौरान प्रसूता हालत चिंताजनक हो गई। प्रसव के कुछ देर बाद जच्चा की मौत होने से परिवारजन में आक्रोशित हो गए और उन्होने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। 


क्या कहते हैं सीएमएस डॉ. डीके सिंह ?

सीएमएस डॉ. डीके सिंह के मुताबिक, मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। चिकित्साकर्मियों के अभद्रता की जानकारी भी लगातार मिल रही है। ऐसे लोगो को चिंहित कर कार्रवाई की जाएगी।

No comments