Header Ads

.

अंबेडकरनगर में रात में ट्रकों से होती है अवैध वसूलीजनपद की सड़कों से गुजरने वाले ट्रकों की शिकायत आम हो गई है

अंबेडकरनगर में रात में ट्रकों से होती है अवैध वसूली
जनपद की सड़कों से गुजरने वाले ट्रकों की शिकायत आम हो गई है
विडंबना यह है की वसूली की ऑडियो एवं वीडियो वायरल होने के पश्चात भी ना तो प्रशासन ने शिकायत की वास्तविकता जानने की आवश्यकता समझी है ना ही परिवहन विभाग संज्ञान में ले रहा है l वसूली करने वाले दबंग और गोलबंद लोगों का एक गिरोह है जो टांडा बांदा हाईवे और नगर के मालीपुर रोड पर सिधौली, लोर पुर, मारेला, जाफर गंज आदि रूटों पर वसूली की जाती है

No comments