पिता ने पति समेत ससुरालजनो पर दहेज उत्पीडन और हत्या का आरोप लगाया
अम्बेडकर नगर । थाना क्षेत्र जैतपुर के अन्तर्गत रण्डौली ग्राम सभा मे संदिग्ध परिस्थितियो में विवाहिता की मौत की सुचना पर ससुराल पहुँच कर पिता ने पति समेत ससुरालजनो पर दहेज उत्पीडन और हत्या का आरोप लगाया। पिता ने नामजद तहरीर जैतपुर पुलिस को दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेबी यादव पुत्री विक्रमाजीत यादव ग्राम निवासी सुल्तानपुर थाना पवई जनपद.आजमगढ़.की विगत वर्ष संजय यादव पुत्र शिवनयन यादव ग्राम निवासी रण्डौली थानाक्षेत्र जैतपुर जनपद के साथ शादी हुई थी.। मृतका के पिता का आरोप है कि पति संजय यादव.देवर अजय यादव सास बदामा और ननद सीमा यादव , वेवी यादव की शादी में कम दहेज मिलने और बच्चा पैदा न होने के कारण मानसिक और शरीरिक रूप से प्रताडित करती रही। वह दहेज में 50 हजार रुपये और मोटरसाइकिल की मांग करते थे जोकि वह गरीब होने के कारण नहीं दे पा रहे थे। कुछ दिन पहले से वेवी नाराज होकर अपने मायके में थी । कुछ दिन पूर्व संजय यादव उसे अपने घर लिवा आये और परिजनो के साथ मिलकर हत्या कर दिया.सूचना मिलते ही जलालपुर क्षेत्राधिकारी.जलालपुर उपजिलाधिकारी जैतपुर के इंचार्ज ने पुलिस बल के साथ पहुँच कर शव को अभिरक्षा में लेकर पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जाचं पडताल में जुट गई
Post a Comment