Header Ads

.

अम्बेडकरनगर।नाबालिक लड़की के साथ हुए छेड़खानी के मामले में पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने का न्यायालय ने दिया आदेश।

ब्रेकिंग
अम्बेडकरनगर।

नाबालिक लड़की के साथ हुए छेड़खानी के मामले में पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने का न्यायालय ने दिया आदेश

तीन माह पूर्व का है मामला शाम को शौच के लिये गई थी नाबालिक बालिका 

तत्कालीन थानाध्यक्ष ने सजातीय का पक्ष लेकर नही की थी कार्यवाही लड़की के भाई का ही 151 में कर दिया था चालान

न्यायालय ने मुकदमा दर्ज कर तत्तकालीन थानाध्यक्ष पर कार्यवाही करने का एसपी को जारी किया आदेश

अहिरौली थानाक्षेत्र के ग्रामसभा मल्हीबिस्वनाथ पुर गांव का है मामला

अधिवक्ता ताराकांत उपाध्याय ने लड़ी गरीब पीड़िता की लड़ाई दिलाया न्याय

No comments