Header Ads

.

उज्जैन : विकास_दुबे ने पूछताछ में खुलासा किया ।

 

उज्जैन :  विकास दुबे ने कबूला कि उसे पुलिस के आने की जनकारी पहले ही मिल गई थी

हमें खबर थी कि पुलिस सुबह आएगी,लेकिन  सुबह की बजाय रात में ही आ गई

सभी साथियों को अलग-अलग भागने को कहा था,एनकाउंटर के डर से हमने फायरिंग की ।
विकास दुबे ने कबूला कि घटना के बाद घर के ठीक बग़ल में कुऐं के पास 5 पुलिसवालों की लाशों को रखा गया था जिससे उनमें आग लगा कर सबूत नष्ट कर दिये जाये।

पचास लीटर के गैलन में तेल से जलाने का इरादा था, लाशें इकट्टठा करने के बाद मौक़ा नहीं मिला, फरार होना पड़ा।

विकास दुबे ने पूछताछ में शहीद सीओ देवेंद्र मिश्र के बारे में बताया

देवेंद्र मिश्र से मेरी नहीं बनती थी कई बार वो मुझसे देख लेने की धमकी दे चुके थे पहले भी बहस हो चुकी थी

विनय तिवारी ने बताया था कि सीओ तुम्हारे ख़िलाफ़ है, लिहाजा मुझे सीओ पर ग़ुस्सा था।

विकास दुबे ने कहा मैंने नहीं मेरे साथ के आदमियों ने दूसरी तरफ़ के आहाते से कूदकर मामा के मकान के आँगन में मारा था

पैर पर भी वार किया था,क्योंकि मुझे पता चला था कि वो बोलता है कि विकास का एक पैर गड़बड़ है,दूसरा भी सही कर दूँगा,CO का गला नहीं काटा था,गोली पास से सिर मे मारी गयी थी।

✍️रोहित नंदन मिश्र 

No comments