ग्राम प्रधान और सफाई कर्मी की दंबगई के चलते गाँव के नाले की सफाई न होने से बरसात का गन्दा पानी ग्रामीणों के घरों घुस रहा है |
खेतापुर ग्राम प्रधान और सफाई कर्मी की मनमानी से गाँव का नाला झाडि़यों से पटा | बरसात का पानी घरों मे घुसने से बीमारियों के फैलने का खतरा बढा़ |
अम्बेडकरनगर ,ग्राम प्रधान और सफाई कर्मी की दंबगई के चलते गाँव के नाले की सफाई न होने से बरसात का गन्दा पानी ग्रामीणों के घरों घुस रहा है |जिससे गाँव वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है |प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड टाण्डा के ग्राम पंचायत खेतापुर प्रधान और सफाई कर्मी की मनमानी से गाँव के मुख्य नाले की सफाई न कराने से नाले में बडी़ बडी़ झाडि़याँ उग आयीं है जिससे बरसात का पानी पूरी तरह से बह नही पा रहा है और वही गन्दा पानी अधिकांश ग्रामीणों के घरों बागों ,खलिहाने मे जाकर जमा हो रहा है जिससे जलभराव की समस्या के साथ बिषैले मच्छरों के पनपने से संचारी रोग का खतरा बना हुआ है |उक्त ग्राम पंचायत निवासी चन्द्र शेखर वर्मा राम नायक वर्मा ,शीलू पांडे,इन्द्रजीत वर्मा ,जियाराम वर्मा ,राम तीरथ हिमाशुं, राजेन्द्र विश्वकर्मा ,घनश्याम यादव ,संतराम यादव ,मुन्ना यादव,उमेश, मनोज दीपक आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस सन्दर्भ मे जब हम लोगों ने ग्राम प्रधान से बात किया तो उन्होने बताया कि आप लोग हमें वोट नही दिये है इसलिए नाले की सफाई नही करायेगें ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत मुख्यमन्त्री जन सुनवाई शिकायत निवारण पर किया तो वहाँ से जाँच आख्या आने पर ग्राम प्रधान और सफाई कर्मी ,ने ग्राम विकास अधिकारी से मिलकर नाले की सफाई का रिपोर्ट बिना देखे दोनों की मिलीभगत से शिकायत को निक्षेपित कर दिया गया | इस तरह से प्रधान की गांव में सफाई के प्रति ध्यान न देने से ग्रामीण काफी परेशान हो गये है |इस सन्दर्भ में जब उप खण्ड विकास अधिकारी टाण्डा से फोन पर बात किया गया तो उन्होने बताया कि मामले की जानकारी अभी प्राप्त नही हुई है फिर भी हम उस कार्य को देखवा रहे हैं |जबकि गाँवोँ को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से सफाई कर्मियों की तैनाती की गयी है|फिर भी गाँव आज भी स्वच्छता से कोसों दूर हैं | कुछ भी हो पर ग्राम प्रधान और सफाई कर्मी की मनमानी के चलते गाँव का कचरा युक्त जल घरों और बागों में जमा हो रहा है जिससे बिषैले मच्छरों के पनपने से भंयकर बीमारी संचारी रोग के होने का खतरा बना हुआ है|बदबूयुक्त जल से लोगों को अशुद्ध वायु से श्वास समबन्धी रोग कभी भी हो सकता है |
Post a Comment