Header Ads

.

अपराधियों का संरक्षण बन्द करे उत्तर प्रदेश सरकार: संघर्ष कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए जाबांज पुलिसकर्मियों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संवेदना व्यक्त की।

*प्रकाशनार्थ*

*अपराधियों का संरक्षण बन्द करे उत्तर प्रदेश सरकार: संघर्ष कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए जाबांज पुलिसकर्मियों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संवेदना व्यक्त की।
    *पार्टी के प्रदेश महासचिव श्री दिनेश सिंह पटेल ने कहा कि, " प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर हो चुकी है,अपराधियों के हौसले बुलंद है, सरकार जवाबदेही सुनिश्चित करे और शहीद परिवारों को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देना सुनिश्चित करें।"*

        *पार्टी प्रवक्ता सत्यम राय संघर्ष ने कहा कि, सूबे की वर्तमान सरकार लगातार अपराधियों का संरक्षण करती नज़र आती है, कभी किसी अपराधी की गर्दन बचाने के लिए बहादुर अधिकारियों का तबादला करती है, कभी किसी अपराधी की प्रबंधकीय गिरफ्तारी कराती है, आज इसी वजह से 8 पुलिसकर्मियों को अपनी शहादत देनी पड़ी, ये सूबे के हित में नहीं है।"*
     
      *श्री संघर्ष ने कहा कि, "सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अपराधियों ने उत्तर प्रदेश छोड़ दिया है, मुख्यमंत्री को जवाब देना होगा कि कानपुर मुठभेड़ और इलाहाबाद में होलागढ़ में एक ब्राह्मण परिवार के 4 लोगों की नृशंस हत्या कैसे हुई, सरकार अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करें, अन्यथा प्रदेश में व्याप्त जंगलराज के खिलाफ हम सब आंदोलन को मजबूर होंगें।"*
   पार्टी के प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल, प्रदेश सचिव अंजनी कुमार मिश्र , आप यूथ विंग प्रदेश सचिव आकाश सिंह ज्वाला समेत जिलाध्यक्ष डॉ. अल्ताफ अहमद, जिला महासचिव सर्वेश यादव आदि ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सूबे में व्याप्त जंगलराज के प्रति गहरा रोष प्रकट किया ।


No comments