Header Ads

.

शहीद पुलिसकर्मियों की कर्तव्य निष्ठा को नमन-नागेंद्र सिंह।

शहीद पुलिसकर्मियों की कर्तव्य निष्ठा को नमन
---------------------------------------------
प्रयागराज, मातृ स्नेह फाउंडेशन के पदाधिकारियों तथा सदस्यों की जॉर्ज टाउन स्थित कार्यालय में फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं संरक्षक नागेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कानपुर में शहीद पुलिस कर्मियों की कर्तव्य निष्ठा को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई l सभी लोगों ने शहीद परिवार जनों के प्रति संवेदना प्रकट किया और ईश्वर से प्रार्थना किया कि शहीद परिवार वालों को इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति  और शांति प्रदान करें l नागेंद्र सिंह ने सर्वसम्मति से प्रदेश  सरकार से मांग किया कि हिस्ट्रीशीटर गैंग का सफाया कर अतिशीघ्र गिरफ्तार किया जाए l और  इन्हें स्पेशल कोर्ट  के माध्यम से  सख्त से सख्त  सजा दिया जाए  l जिससे अन्य  माफिया और हिस्ट्रीशीटर की  हमारे पुलिस बंधुओं  पर इस तरह का जानलेवा हमले का कभी दुस्साहस न कर सके l  इस अवसर पर एम.पी. सिंह , मारकंडे यादव , आर. एस. दुबे, अश्वनी कुमार सिंह , जितेंद्र शुक्ला , फिरोज आलम खान, दिव्यांश सिंह, आलोक कुमार सिंह, प्रतिभा सिंह, राजेश कुमार यादव आदि सदस्यों ने शहीद जवानों की कर्तव्य निष्ठा को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
ब्यूरो चीफ न्यूज़24 इंडिया प्रयागराज यू0पी0

No comments