Header Ads

.

स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर राजेन्द्र तिवारी उर्फ दुकान जी ने कोरोना महामारी के दौरान नगर निगम सफाई कर्मियों की सराहना के साथ साथ दिया जन जागरूकता का संदेश।

स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर राजेन्द्र तिवारी उर्फ दुकान जी ने कोरोना महामारी के दौरान नगर निगम सफाई कर्मियों की सराहना के साथ साथ दिया जन जागरूकता का संदेश। 
प्रयागराज।नगर निगम के सफाई कर्मी रात को भी शहर को कोरोना जैसे महामारी से बचाने के लिये अपनी ड्यूटी निभा रहे है।किसी मुहल्ले में कूड़ा इकट्ठा होने की सूचना पर जोनल अधिकारी सफाई इंस्पेक्टर के जरिये रात को भी ड्यूटी लगाकर मोहल्ले की गलियों को साफ कराकर  कूड़े को यथा स्थान पहुँचवाते है,जिससे शहर का हर हिस्सा साफ सुथरा बना रहे।
अक्सर देखा जाता है रात को कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर कूड़ा इधर उधर फेक देते है।ऐसे लोगो को कूड़ा गाड़ी मे लगे माईक के जरिये जागरूक किया जाता है कि कूड़ा नगर निगम के रखे हुये कूड़ेदान मे ही डाले। 
नगर निगम सभी के सहयोग के लिये तत्पर रहता है। कोरोना जैसे महामारी मे हम सभी को स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देना होगा। हर गली मोहल्ले में सफाई करने के उपरान्त गेमेक्सीन चूना छिडकाव के साथ सेनेटाईज का कार्य पूरे जोरो से चल रहा है।कोरोना बिमारी का प्रकोप और फैलने न पाए इसके लिए संबंधित अधिकारी के साथ-साथ नगर आयुक्त रवि रंजन घूम घूम कर निरिक्षण करतेे है।पर्यावरण अधिकारी उत्तम कुमार वर्मा व अन्य स्वास्थ्य अधिकारी भी घूम घूम कर लोगों को जागरूक करतें हैं।साथ ही दुकान जी ने बताया कि सफाई संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी दिक्कत होने की दशा में दिए गए नम्बरो पर सम्पर्क किया जा सकता है।राजकुमार गुप्ता 8303701005 रविन्द्र कुमार  8303701060 संजय ममगोयी 8303711640 जितेन्द्र गांधी 8303701166 दया सागर 8303701165
शिवेश तिवारी 9918511244,
स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर 9919144420#दुकान जी।
रिपोर्ट-प्रेम चंद्र न्यूज़24 इंडिया प्रयागराज यू0पी0।

No comments