Header Ads

.

भूमाफिया जंगल, तालाब, हरिजन आबादी, बंजर तथा कब्रिस्तान पर कर रहा कब्जा*

*अम्बेडकर नगर: भूमाफिया  जंगल, तालाब, हरिजन आबादी, बंजर तथा कब्रिस्तान पर कर रहा कब्जा*


अंबेडकर नगर: भू माफिया नगरू राम ने ग्राम सभा के जंगल, तालाब, हरिजन आबादी, बंजर तथा नवीन परती ,कब्रिस्तान पर कब्जा कर रहा है जेसीबी चलवा कर गड़े हुए मुर्दों को कब्र से बाहर कर दिया। जिले के ग्राम नूर पुर तहसील जलालपुर के अंतर्गत एक भूमाफिया के डर से पूरा गांव दहशत में गांव के दबंग भू माफिया के आगे महिला ग्राम प्रधान विवश और लाचार 4000 आबादी वाला गांव एक दबंग व्यक्ति से पूरी तरह भयभीत है। कब्रिस्तान की भूमि को अपने कब्जे में कर लिया है।
आपको बताते चलें कि तहसील जलालपुर के अंतर्गत ग्राम नूरपुर गाटा संख्या 146, पुराना 595 जंगल के भूमि के नाम से दर्ज है जंगली घास तथा पेड़ों से अच्छादित है गांव के भूमाफिया नगरू राम  पुत्र रामदीन कुछ तथाकथित अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी खतौनी को आधार बनाकर सुप्रीम कोर्ट एवं भारत सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाता फिर रहा है
तहसील जलालपुर थानाध्यक्ष जैतपुर की मिलीभगत से जंगल को काटकर कब्जा कराया जा रहा है ग्राम सभा के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है इसी को देखते हुए ग्राम प्रधान दरबारियों के यहां पहुंचे तो उन्हें लाठी चार्ज की धमकी देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने  की धमकी दी जा रही है ग्राम प्रधान का कहना है कि  कई सौ वर्षों से पडे जंगल में मुसलमानों का कब्रिस्तान भी है
ग्राम प्रधान का कहना है कि मौके पर तहसीलदार को नहीं रोका गया तो कभी भी शांति भंग होने की संभावना है। दबंग व्यक्ति ने जब कब्रिस्तान पर जेसीबी चलाया तो कब्रिस्तान से हड्डियां निकलना शुरू हो गई जिस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमकर विरोध किया फिर भी प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हुई।

No comments