काइम ब्रांच सोनभद्र व थाना विण्ढमगंज को मिली बड़ी सफलता।
अन्तन्तिीय गांजा तस्कर कुल 3 कुन्तल 80 किलो नजायाज गाजा कीमती अठतीस लाख ( रू 0 38,00,000 ) व 01 अदद 12 चक्का ट्रक कीमती पच्चीस लाख के साथ 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार।
सोनभद्र : जनपद सोनभद्र में माह जुलाई में श्रीमान पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र श्री आशीष श्रीवास्तव के निर्देशानुसार मादक पदार्थो के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की कार्य योजना प्रचलित है, इसी कम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन डा0 राजीव कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री संजय वर्मा के निर्देशन में स्वाट/ एसओजी/सर्विलांस टीम तथा थाना प्रभारी विण्ढमगंज की सयुंक्त टीम गठित की गयी । इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया । आज दिनांक 20.07.2020 को प्रातः स्वाट/ एसओजी व सर्विलांस टीम तथा थाना विण्ढमगंज पुलिस को जरिये मुखबीर खास के सूचना प्राप्त हुयी कि उड़ीसा से ट्रक
संख्या सीजी 06 एम 0923 द्वारा भारी मात्रा में नाजायज गांजा मादक पदार्थ लेकर तस्कर आने वाले हैं, यदि जल्दी चला जाये तो पकड़े जा सकते हैं । इस सूचना पर स्वाट टीम/एसओजी/सर्विलांस प्रभारी व थानाध्यक्ष विण्ढमगंज के नेतृत्व में रीवा राची राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या 39 पर घिवही रेलवे कासिंग के पास स्थित अन्दर गामी मार्ग के पास गाढ़ा बन्दी करके 12 चक्का ट्रक संख्या-सीजी-06-एम-0923 के साथ 03 नफर अभियुक्तों को पकड़ लिया गया । क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री संजय वर्मा की उपस्थिति में पकड़े गये व्यक्तियों की निशानदेही पर पकड़े गये ट्रक के डाला में तिरपाल से छिपा के रखे गांजा के तेरह बोरे बरामद हुए, खोल के देखा गया तो भौतिक सत्यापन से प्रत्येक में गांजा मादक पदार्थ मौजूद हैं ।
जिन्हें वजन किया गया तो पाया गया की इनमें से 01 बोरे का वजन 20 किलो व शेष 12 बोरो में प्रत्येक का वजन 30 किलो पाया गया । इनका कुल वजन 3 कुन्तल 80 किलो ग्राम नाजयज गांजा मादक पदार्थ है । इस गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत् है :
विवरण पूछताछ :-
पूछताछ करने पर अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोगो द्वारा ये मादक पदार्थ गांजा , उड़ीसा से बिहार लेकर जा रहे थे जिसे आस - पास के सीमावर्ती जनपदो में अच्छी कीमत में बेचते है यही हम लोगो का व्यवसाय है ।
गिरफ्तारी का विवरण :-
1. वकील यादव पुत्र श्री लाल बाबू यादव निवासी चई छपरा ( सुरेमनपुर ) थाना बैरीया जनपद बलिया ।
2. गौरीशंकर यादव पुत्र श्री सीताराम निवासी ग्राम बनकट थाना शाहपुर जनपद भोजपुर बिहार ।
3. सुजीत कुमार यादव पुत्र श्री सुरेश यादव निवासी ग्राम हवासपुर थाना सरैया जनपद भोजपुर आरा बिहार ।
बरामदगी का विवरण :-
1. नाजायज मादक पदार्थ गांजा वजन कुल 3 कुन्तल 80 किलो ग्राम ( अनुमानित मूल्य 38,00,000 ) ।
2. एक अदद 12 चक्का ट्रक संख्या सीजी 06 एम 09231
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संदर्भ में थाना विण्डमगंज मे मु0 अ0 सं0 71/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है , विवेचना प्रचलित है ।
पुलिस टीम का विवरण :-
01. निरी0 श्री प्रवीण सिंह प्रभारी स्वाट टीम जनपद सोनभद्र ।
02. थानाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार सिंह थाना विण्डमगंज सोनभद्र ।
03. उ0नि0 सुश्री सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सोनभद्र
04. उ0नि0 श्री ज्ञानेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी जनपद सोनभद्र
05. उ0नि0 श्रीराम सिंह थाना विण्डमगंज सोनभद्र ।
06. हे0 का0 जगदीश मौर्या, का0 हरिकेश यादव, का0 जितेन्द्र यादव, का0 रितेश पटेल, का0 अमर सिंह स्वाट टीम/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
07. का0 सौरभ राय , का0 प्रकाश सिंह , का0 दिलीप कुमार कश्यप , का0 अमित कुमार सिंह सर्विलान्स सेल अपराध शाखा सोनभद्र ।
08. हे0 का0 विजय शंकर , का0 हरिओम यादव , का0 संतोष यादव , का0 संतोष यादव, का0 चालक अशोक यादव थाना विण्ढमगंज, सोनभद्र।
इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्द्धन हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25,000 रू 0 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।
✍️रोहित नंदन मिश्र
Post a Comment