Header Ads

.

दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है क्राइम ➡️ छोटी सी वजह से होती है बड़ी घटनाएं, *बड़ी घटना का शिकार होते हुए बचे प्रयागराज जिले के पत्रकार मो.रिज़वान*

*खबर...प्रयागराज* 



दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है क्राइम ➡️ छोटी सी वजह से होती है बड़ी घटनाएं,
 *बड़ी घटना का शिकार होते हुए बचे प्रयागराज जिले के पत्रकार मो.रिज़वान*

*बाइक सवार अज्ञात लोगों द्वारा पत्रकार से मारपीट करने पर कोतवाली करेली प्रयागराज में हुई एफ आई आर दर्ज*

*मामला*
दिनाँक 30 जून 2020 मंगलवार को रात्रि 9:00 बजे प्रयागराज के पत्रकार साथी मो.रिज़वान रोज़ की तरह प्रयागराज की सड़कों पर किसी न किसी मामले में न्यूज़ कवरेज करने निकलतें है... *30 जून को कोतवाली खुल्दाबाद क्षेत्र बुड्ढा ताजिया से लौटकर वापस करैली की ओर आ रहे थे तभी सामने से तेज़ रफ़्तार से आ रहें बाइक सवार अचानक रॉन्ग साइड स्टंट दिखाते हुए गाड़ी को टर्न किया और पत्रकार की गाड़ी में ठोका जिस से असंतुलित होकर पत्रकार गिर पड़े उनकी नजर पड़ी  देखा कि दो बुलेट एक बाइक पर तीन तीन लोग बैठे हुए हैं जब गलत तरीके से गाड़ी चलाने वालों को पत्रकार द्वारा टोका गया इस तरह की गाड़ी चलाई जाती है तो वह लोग उन पर सीधा टूट पड़े चारों तरफ से उनको घेर कर हाथों से मारने लगे भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और अपने आप को एसपी का लड़का बताया,*
*किसी तरह उन्होंने अपने आप को सुरक्षित कर अपना मोबाइल फोन से उनकी फोटो और वीडियो बनाई तो वह दोबारा ग्रुपिंग बनाकर चारों तरफ से पत्रकार को घेर कर उनका *मोबाइल फोन को छीन कर फोटो और वीडियो को डिलीट किया गया,* 
किसी तरह पत्रकार साथी ने फिर अपने आप को छुड़ा कर पास में लगे फल के ठेले से डंडा उठाकर उन पर प्रहार करने की कोशिश की तो वह लोग उनका मोबाइल फोन रोड पर फेंक कर गाली गलौज बकते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी गाड़ियों से भाग गए उसके बाद पत्रकार साथी ने क्षेत्र के सर्किल ऑफिसर और क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची धीरे धीरे घटना की जानकारी अन्य पत्रकार साथी को मिली तो मौके पर पहुँचे और संबंधित अधिकारियों से कहाँ की इस तरह की  अपराधियों को बक्सा ना जाए...,

 पत्रकार साथी ने अपना मोबाइल फोन जब चेक किया तो उन रंगबाज लड़कों की एक फोटो उनके मोबाइल में छूट गई थी उसी के आधार पर *पुलिस द्वारा अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कर अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई उसके बाद भी सफलता हासिल नहीं हुई.....?*


*घटना छोटी.. लेकिन कल्पना की जाए तो बहुत बड़ी हो शक्ति थी...?*
 पूरा पढ़े....
 आज कल के बड़े घरों के लड़के जो माँ बाप की कमियों पर रंगबाजी करते हुए अक्सर सड़कों पर दिखाई दे जाएंगे, ऐसे लड़कों के पास कोई काम धाम नहीं वह सब ग्रुपिंग बनाकर सड़को तेज रफ्तार से दुपहिया गाड़ी चलाकर स्टंट दिखाते हुए नजर आ जाएंगे ऐसे रंगबाज टाइप के लड़के चाय की दुकानों पान की गोमती यों के पास गुटबाजी करते हुए नजर आएंगे यही रंगबाज टाइप के लड़के राह चलती लड़कियों को छेड़ते वह चैन स्नैचिंग करते हुए नजर आएंगे अक्सर यह पाया गया है कि जब भी कोई एस्नैचर पकड़ा गया है वह किसी बड़े घर का निकला,
 गुंडा गर्दी करना एक मोटर साइकिल पर 3 सवारी चलना, हेलमेट का उपयोग ना करना मास्क ना लगाना,  चाय,पान की दुकानों व हुक्का बार पर बैठ कर अड्डे  बाजी करना  आदि और भी तरह का कार्य करना यही यब कार्य ज़ोरो से करते है।
 ऐसे रंगबाज टाइप लोगों को जरा सा भी तमीज नहीं रहता किसी से किस तरह कैसे बात करनी है।
⬇⬇⬇⬇


अगर इसी तरह लोग भरी बाजार बीच मार्केट में किसी को भी किसी भी वक्त पकड़ कर पीटने लगेंगे और तमाशा बिन बनकर आसपास के दुकानदार फुटपाथ पर बेचने वाले और खरीदने वाले लोग तमाशा बीन खड़े होकर सिर्फ तमाशा देखते रहेंगे तो अपराध इसी तरह बढ़ता रहेगा।

*ईश्वर की कृपा रही कि हमारे पत्रकार साथी सुरक्षित हैं*... उन्हें कुछ नहीं हुआ और अगर कल्पना की जाए कि वह लोग जिस तरह से पत्रकार को गाली गलौज वा मारपीट रहे थे➡️➡️ *अगर उन रंग बाज लड़को के पास अवैध हथियार होता तो शायद हमारे पत्रकार किसी बड़ी घटना के शिकार हो सकते थे, आज यह घटना इनके साथ घटी है तो कल कोई और पत्रकार के साथ घट सकती है कृपया करके आवाज बुलंद करें*


हम आपको बता देते हैं हमारे प्रयागराज जिले के *पत्रकार मो. रिज़वान* प्रिंट मीडिया से जुड़े हुए हैं अखबार का नाम है राजनीतिक बुलेट जो लखनऊ से प्रकाशित होता है और प्रयागराज में एक पोर्टल चैनल में ब्यूरो चीफ के पद पर रहकर अपनी टीम को लीड कर रहे हैं... जो बहुत ही ईमानदार और लोगों को न्याय दिलाने के लिए अक्सर खबरों के माद्यम से आवाज़ उठाते नज़र आते हैं।
 अक्सर उनके द्वारा प्रयागराज पुलिस के गुड वर्किंग के बारे में खबरें दिखाई गई। 

*प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वा वेब पोर्टल मीडिया  से जुड़े पत्रकार साथी इस तरह की घटना का विरोध करते हैं और बहुत ही निंदनीय घटना है उत्तर प्रदेश योगी सरकार से उम्मीद जताई जाती है कि उनकी पुलिस ऐसे रंगबाज टाइप के अपराधियों को पकड़े और हमारे पत्रकार साथी को न्याय दिलाने का काम करेगी... और साथ ही साथ या भी गुहार लगाती है प्रदेश की सरकार से पत्रकार की सुरक्षा और व्यवस्था को देखते हुए एक नया कानून पारित करें और साथ ही साथ आम जनता को भी जल्द से जल्द इंसाफ दिलाने का काम करें.......!!*

No comments