जिला मुख्यालय(कलेक्ट्रेट के निकट) के पास खतरे को दावत दे रहा विद्युत पोल! विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही निकल कर आ रही है सामने।
जिला मुख्यालय(कलेक्ट्रेट के निकट) के पास खतरे को दावत दे रहा विद्युत पोल!विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की बहुत बड़ी लापरवाही निकल कर आ रही सामने ।
आपको बताते चलें कि जनपद अंबेडकर नगर के जिलाधिकारी कार्यालय के सामने (दक्षिणी गेट पर) बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समीप लगे विद्युत पोल में बिल्कुल नीचे की तरफ पूरी विद्युत वायरिंग खुले में है! जिससे वहां विद्युत पोल के निकट से आने जाने वालों के लिए बहुत ही बड़ा खतरा बना रहता है।
अब इसे शासन प्रशासन की लापरवाही मानी जाए या विद्युत विभाग की कमियां।
आपको यह भी अवगत कराना है कि टांडा - अकबरपुर मुख्य सड़क से जिला चिकित्सालय, विकास भवन, जिला पंचायत भवन, तहसील व जिला एवं सत्र न्यायालय तथा कलेक्ट्रेट आदि स्थानों एवं कार्यालय में आने जाने के लिए यह मुख्य सड़क है।
यह रास्ता काफी व्यस्त रहता है और तो और जनपद के आला अधिकारियों का आवागमन भी इसी रास्ते से रहता है ! बावजूद इसके जिले के आला अधिकारियों को भी यह खतरे को दावत देता मंजर दिखाई नहीं पड़ रहा है विद्युत पोल से होते हुए पोल के निकट ही बरगद के पेड़ की डाल में विद्युत केबल लपेटा गया है (बांधा गया)जो कि नीचे जमीन से 4 फीट की ऊंचाई पर लटक भी रहा है जिससे पेड़ की छांव लेने वालों के लिए भी सिर में छू जाने पर करंट लगने का डर बना है । अब देखने वाली बात यह होगी कि खतरे को _दावत देते इस मंजर को विद्युत विभाग व शासन_ प्रशासन के लोग कब तक संज्ञान में लेते हैं।
Post a Comment