*आरूषि ने आईसीएससी बोर्ड में 97.25% हासिल कर बढ़ाया अम्बेडकरनगर जिले का मान*
अम्बेडकरनगर 11 जुलाई .
जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक डा फतेह बहादुर तिवारी की पौत्री आरूषि तिवारी ने आईसीएससी बोर्ड में 97.25% अंक लाकर जिले का गौरव बढ़ाया है,सीएमएस
गोमतीनगर लखनऊ की छात्रा रही आरूषि का लक्ष्य आईएएस बनकर देश और समाज की सेवा करने का है.आरूषि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बाबा डा फतेह बहादुर तिवारी ,गुरुजनों और माता-पिता प्रेरणा तिवारी, अरून तिवारी को दिया.पूर्वव सांसद घनश्याम चंद्र खरवार,
वरिष्ठ अधिवक्ता ताराकांत त्रिपाठी, प्रेसक्लब अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार तिवारी,भाजपा नेता रमाशंकर सिंह, अच्छेलाल तिवारी, राजनारायण शुक्ला,जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार पाल, पूर्व अध्यक्ष मेराजुद्दीन किछौछवी, डा विजय शंकर तिवारी, संजय तिवारी,सुभाष चंद्र त्रिपाठी, अवधेश कुमार मिश्रा बब्लू,गुलाम रसूल छोटू ने घर पहुंचकर बधाई और शुभकामनाये देते हुए उज्वल भविष्य रिपोर्ट- दिलीप कुमार भाष्कर न्यूज 24 इन्डिया अम्बे.न.*
Post a Comment