Header Ads

.

अंबेडकर नगर 9 जुलाई 2020।जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पशु आश्रय स्थलों से संबंधित बैठक की गई।

अंबेडकर नगर 9 जुलाई 2020।जिलाधिकारी  राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पशु आश्रय स्थलों से संबंधित बैठक की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पशुओं को हरा चारा ,भूसा ,पानी आदि की व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए समस्त आश्रय स्थल पर इन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करा लें। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी आश्रय स्थलों पर जो पशु चिकित्सक लगाए गए हैं   वे गौशालाओं  का निरीक्षण करते हुए बीमार पाए गए पशुओं का उपचार समय से करें यदि इस कार्य में पशुओं की स्वास्थ्य एवं उपचार के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाएगी तो संबंधित चिकित्सक के प्रति कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी श्री मिश्र ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पशुओं को किसी भी आश्रय स्थल पर चारा ,पानी ,भूसा की कमी नहीं होनी चाहिए और सभी आश्रय पर साफ सफाई कराते रहें जिससे पशु संक्रमित न  हो साथ ही श्री मिश्र ने सभी नामित नोडल अधिकारी, समस्त वी.डी.ओ. को निर्देश देते हुए कहा कि समय-समय पर आश्रय स्थलों का भ्रमण कर निरीक्षण करते रहें जिससे पशुओं को चारा, पानी  ,भूसा की कमी न होने  पाए। बैठक के दौरान  मुख्य विकास अधिकारी श्री अनूप कुमार श्रीवास्तव ,अपर जिला अधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ,मुख्य पशुचिकित्साधिकारी एस.के.सिहं, उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी,समस्त नोडल अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments