Header Ads

.

आगरा में पांच दिन बाजार खुलेगा, सराफा बाजार 7 दिन के लिए पूरी तरह बंद,

आगरा में पांच दिन बाजार खुलेगा, सराफा बाजार 7 दिन के लिए पूरी तरह बंद, सोमवार की साप्ताहिक बंदी नहीं रहेगी, इसे लेकर डीएम प्रभु एन सिंह ने व्यापारियों के साथ बैठक की।

यूपी में पांच दिन बाजार खुलने और शनिवार व रविवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह ने बाजार की एसोसिएशन और व्यापारियों के संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें बाजार पांच दिन खोलने के साथ ही सप्ताहिक बंदी, सम विषय में दुकान खोलने को लेकर चर्चा की गई।
पांच दिन खुलेंगे सभी बाजार, सुबह 10 से शाम सात बजे तक खुलेंगी दुकानें
बैठक में सहमति बनी है कि अब पांचों दिन सभी बाजार खुलेंगे, साप्ताहिक बंदी नहीं रहेगी, पांचों दिन सभी बाजारों में दुकानें खुल सकेंगी। 10 से शाम सात बजे तक बाजारों में सभी दुकानें खुलेंगी।


1- बाजार सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार तक ही दोनों तरफ खुलेगे।
2- शनिवार रविवार पूरे शहर के बाजार बंद रहेंगे।
3- अब सप्ताहिक छुट्टी समाप्त कर दी है।
4- शनिवार रविवार बाजारों की सफ़ाई व सैनेटाइज होगा।
5- जो भी दुकानदार मास्क सैनेटाइज और सोशल डिसटेंस का पालन नहीं करेगा उसकी दुकान सप्ताह के लिये बंद कर दी जायेगी।
6- अगर बाजारों में भी भीड़ व अधिक संक्रमित मिले तो बाजार को बंद कर दिया जायेगा।
7- दुकानदार भी अपनी दुकान की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें मच्छर आदि ना हो।
8- जनता व व्यापारियों से अपील की जाती है कि बाजारों में भीड़ अधिक ना होने दे मास्क जरूर पहने सोशल डिसटेंस का विशेष ध्यान रखें अपने व अपने यहां आने हर किसी के हाथों को सैनेटाइज अवश्य करें।
9-अगर बाजारों में भीड़ नियंत्रित रही व संक्रमित नहीं मिले तो बाजार इसी तरह खुलते रहेंगे।



रिपोर्ट | भोवन सिंह ब्यूरो चीफ आगरा उ0प्र0

( NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल)


No comments