Header Ads

.

मोदी सरकार ने खोला पिटारा, 7 करोड़ लोगों को मिलेगा LPG सिलेंडर....ऐसे करे अप्लाई

पीएम मोदी की कैबिनेट बैठक में आज बड़े फैसले लिए गए। इन फैसलों से गरीबों, कर्मचारियों, कारोबारियों और किसानों को राहत मिलेगी। कैबिनेट बैठक में ईपीएफ,  उज्ज्वला योजना, प्रवासी मजदूरों को किराये पर फ्लैट देने और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन पर फैसले हुए। इस बैठक में उज्ज्वला योजना के तहत तीसरा मुफ्त सिलेंडर लेने की अवधि को सितंबर तक बढ़ाए जाने के फैसले पर भी मुहर लगाई गई है। इसके तहत 7 करोड़ 40 लाख गरीब महिलाओं को सितंबर तक 3 मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट के फैसलों के बारे में जानकारी दी।

कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को मिलने वाले फ्री एलपीजी सिलेंडर योजना का विस्तार किया है। इसके तहत उनको फ्री एलपीजी सिलेंडर सितंबर तक मिलता रहेगा। बता दें उज्ज्वला योजना के एक प्रावधान के तहत जब आप एलपीजी कनेक्शन लेते हैं तो कुल लागत स्टोव के साथ 3,200 रुपए होती है। इसमें 1,600 रुपए की सब्सिडी सीधे तौर पर सरकार की ओर से दी जाती है और बाकी 1,600 रुपए की रकम तेल कंपनियां देती हैं, लेकिन ग्राहकों को EMI के रूप में ये 1,600 रुपए की राशि तेल कंपनियों को चुकाना होता है।

वहीं गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक जारी रखने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। मोदी सरकार नवंबर तक प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन बांट रही है। प्रधानमंत्री ने हाल में इसकी घोषणा की थी। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई मंत्री शामिल हुए। इस दौरान सभी मंत्रियों ने फेस मास्क भी पहन रखा था और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया।

रिपोर्ट | भोवन सिंह ब्यूरो चीफ आगरा उ0प्र0

( NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल)

No comments