69000 शिक्षक भर्ती मामला
69000 शिक्षक भर्ती मामला
राकेश द्विवेदी-1.37 लाख के पहले भाग में 40/45 कटऑफ था इसबार कोई कटऑफ नही,तो शिक्षा मित्रों ने पिछली बार की तरह ही तैयारी करी
राजीव धवन-परीक्षा को लेकर जो भी अमेंडमेंट किया गया वह सीधे तौर परSCके आदेश के खिलाफ है।
69000 शिक्षक भर्ती मामला
धवन-अगर कटऑफ को बढ़ा दिया गया तो SC का शिक्षा मित्रों को वेटेज देने वाला आदेश लागू नही हो पाएगा
UP सरकार की तरफ से ASG ऐश्वर्या भाटी ने कहा अभ्यर्थियों की संख्या में बढोत्तरी के बाद कटऑफ बढ़ना स्वभाविक है।
ASG ऐश्वर्या भाटी- हमारे पास 50000 पद है, प्रति वर्ष 10000 रिटायर हो रहे,हम अलग से भर्ती में मौका देने को तैयार,लेकिन योग्यता के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता
वकील विश्वनाथन ने शिक्षा मित्रों की याचीका खारिज करने की मांग की
69 हज़ार शिक्षक भर्ती उत्तर प्रदेश मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षकारों से 3 दिन में अपना लिखित जवाब दाखिल करने को कहा।
✍️रोहित नंदन मिश्र
Post a Comment