आज दिनांक:5-7-2020 रविवार गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर गंगा विचार मंच प्रयागराज ने दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता,योगा और कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया|
आज दिनांक:5-7-2020 रविवार गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर गंगा विचार मंच प्रयागराज ने दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता,योगा और कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया|
अनामिका चौधरी सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में सवयंसेवको ने आज प्रातः काल ही गंगा तट पर आकर स्वच्छता अभियान चलाया और उपस्थित स्नानार्थियों को सोसल डिसटेंसिंग का पालन करने तथा मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने के लिए बताया गया |
श्रावण माह भी 6 जुलाई सोमवार से शुरू हो रही है अतः सभी से सोसल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए ही मंदिरों में जलाभिषेक करना है, सरकार के गाईड लाईन के अनुसार इस बार कांवरिया समूह में जल भरकर शिवालयों में जल नहीं चढ़ाएँगे बल्कि एक बार में केवल पांच लोग ही मंदिर में प्रवेश करेंगे|
लोगों को कोरोना से बचने के लिए योगा भी कराया गया, काढा पीने के फायदे बताया गया |
अनामिका चौधरी ने गंगा तट एवं आस पास के क्षेत्रों में सब्जी विक्रेताओं को कोरोना से बचाव के लिए चेहरे पर मास्क जरूर लगाने, हाथों को बार बार धुलते रहना और सोसल डिसटेंसिंग का का पालन करने के लिए जनजागरण किया |
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री सोमनाथ मिश्रा,राजेश निषाद,सजल अग्रवाल, भगवान दास,अवशेष मिश्रा, नीलम शुक्ला, सुमन बाला, आस्था तिवारी,मृणाली मिश्रा,रूशाली मिश्रा,राकेश मिश्रा,मंदाकिनी मिश्रा,चंदन निषाद,आकाश निषाद, सोनू अरोरा,विजय राज, श्रेयांस प्रताप सिंह,गौतम कुमार,अन्नू निषाद, पंकज गुप्ता, आशुतोष श्रीवास्तव,महेंद्र सेठ,रमेश वर्मा, कैप्टन सुनील निषाद आदि के साथ क्षेत्रीय लोगो ने भाग लिया|
Post a Comment