Header Ads

.

अंबेडकरनगर अंतर्गत अकबरपुर कोतवाली पुलिस द्वारा गोकशी एवं तस्करी में लिप्त 3 सरगनाऔ के ऊपर की गई बहुत बड़ी कार्रवाई।


अंबेडकरनगर अंतर्गत अकबरपुर कोतवाली पुलिस द्वारा गोकशी एवं तस्करी में लिप्त  3  सरगनाऔ के ऊपर की गई बहुत बड़ी कार्रवाई
 
 लोरपुर ताजन स्थित बंजारा टोला में काफी लंबे समय से लिप्त गोकशी व तस्करी में शामिल बंजारा टोला के निवासियों द्वारा यह अवैध धंधा किया जा रहा था इस धंधे में लिप्त होकर अकूत संपत्ति बनाई  इन व्यक्तियों के विरुद्ध इस जनपद के अतिरिक्त कई अन्य जनपदों में भी गोकशी एवं तस्करी के मुकदमे पंजीकृत हैं स्थानीय पुलिस द्वारा इन पर कड़ी निगरानी की जा रही थी किंतु उपरोक्त व्यक्ति इस धंधे को कहीं ना कहीं किसी ना किसी प्रकार अन्य तरीकों से अंजाम दे रहे थे इन पर सख्त कार्रवाई करते हुए अकबरपुर पुलिस द्वारा रियाज, नवी सरवर एवं लक्छी  के विरुद्ध पूर्व में दर्ज मुकदमों के आधार पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई एवं गिरफ्तार कर जेल भेजा गया शेष बचे अन्य व्यक्ति जो इस धंधे में अभी भी लिप्त हैं उनके विरूद्ध भी कार्रवाई किए जाने की बात प्रकाश में आ रही है

No comments