Header Ads

.

*अंबेडकर नगर 29 जुलाई 2020 |अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा बैठक की गई*

अंबेडकर नगर 29 जुलाई 2020 |अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा बैठक की गई |बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्राप्त शिकायतों का विभागाध्यक्ष त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें |शासन की मंशा है कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए |अपर जिलाधिकारी विभागाध्यक्ष ओं को निर्देश देते हुए कहा कि  अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करते हुए प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण करना सुनिश्चित करें इस कार्य में लापरवाही छम्य  नहीं होगी |बैठक में जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह तथा संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे| 

No comments