Header Ads

.

अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने जनपद में स्थापित गोशाला के समस्त नोडलअधिकारी,खंड विकास अधिकारी के साथ ग्रामीण व शहरी गौवंश आश्रय स्थल के गोवंशो के सकुशल संरक्षण हेतु बैठक।। 29 जुलाई2020

अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने जनपद में स्थापित गोशाला के समस्त नोडलअधिकारी,खंड विकास अधिकारी के साथ ग्रामीण व शहरी गौवंश आश्रय स्थल के गोवंशो के सकुशल संरक्षण हेतु बैठक।।
  जिलाधिकारी ने कहा कि गोवंशो के संरक्षण की कारवाही प्राथमिकता के आधार पर किया जाना है।तहसील व ब्लॉक स्तर के अधिकारी निरन्तर मौके पर जाकर निरिक्षण करते रहे सबका उत्तरदायित्व है। अधिकारीगण अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करते हुए गोवंश के सकुशल संरक्षण में अपनी अहम भूमिका  निभाये।
  इस दौरान उन्होंने   मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को  देते हुए कहा कि रोड पर जो बेसहारा पशु घूम रहे है उसे तत्काल आश्रय केंद्र में भिजवाये ।  सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई पशु रोड पर घूमते दिखाई  देता है तो संबंधित के खिलाफ करवाई तय किया जाएगा ।   
 बैठक में मुख्यविकास अधिकारी,अनूप कुमार श्रीवास्तव,अपरजिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, जिला विकासअधिकारी वीरेंद्र सिंह , समस्त नामित नोडल अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी , मुख्य पशुचिकित्साअधिकारी एवं  समस्त पशुचिकित्साअधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी / कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments