Header Ads

.

जिलाधिकरी अम्बेडकरनगर राकेश कुमार मिश्र आज 29जुलाई 20 को अधिकारियो को सख्त आदेश देते हुए गोवंश के संरक्षण हेतु छुट्टा/बेसहारा पशु को आश्रय स्थल में पहुचाये । अन्यथा संबंधित अधिकारी पर सख्त करवाई होगी।।

अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने जनपद में स्थापित गोशाला के समस्त नोडलअधिकारी,खंड विकास अधिकारी के साथ ग्रामीण व शहरी गौवंश आश्रय स्थल के गोवंशो के सकुशल संरक्षण हेतु बैठक।।
  जिलाधिकारी ने  मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी आदेश देते हुए कहा कि रोड पर जो बेसहारा पशु घूम रहे है उसे तत्काल आश्रय केंद्र में भिजवाये ।  यदि कोई पशु रोड पर घूमते दिखाई  देता है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ करवाई किया जाएगा ।   
 बैठक में मुख्यविकास अधिकारी,अनूप कुमार श्रीवास्तव,अपरजिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, जिला विकासअधिकारी वीरेंद्र सिंह , समस्त नामित नोडल अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी , मुख्य पशुचिकित्साअधिकारी एवं  समस्त पशुचिकित्साअधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी / कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments