इटावा में नेशनल हाईवे 2 पर दिनदहाड़े बाईक सवार से असलहे के दम पर हुई 1 लाख 22 हजार रुपये की लूट,घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल में जुटी
एंकर- इटावा में नेशनल हाईवे 2 पर दिनदहाड़े बाईक सवार से असलहे के दम पर हुई 1 लाख 22 हजार रुपये की लूट,घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल में जुटी,
वी.ओ-इटावा थाना सिविल लाइन इलाके के NH2 पर दिनदहाड़े युवक से बाईक सवार 4 बदमाशों ने असलहे के दम पर लूटे 1 लाख 22 हजार रुपये,पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुटे,बताया जा रहा लूट के शिकार हुए युवक जो कि फिरोजाबाद जिले के कठफोरी बहेला बछेली से इटावा आने चाचा के घर आ रहा था तभी हाईवे पर बाईक सवार ने घेर कर असलहे के दम पो लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए
पीड़ित ने बताया कक फिरोजाबाद से इटावा आ रहा था, कोल्ड स्टोरेज का आलू बिका था जिसके रुपये चाचा को देने आ रहे थे,तभी अपाचे बाईक सवार चार लोगों ने असलहे के दम ओर लूटकर फरार हो गए वही इस मामले में एसपी सिटी रामयश का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही में मौके पर पहुंचा हु जजतना की जानकारी ली गई है बताया गया है कि यह युवक कल बैंक से रुपये निकाल कर इटावा अपने चाचा को देने आ रहा था तभी अपाचे बाईक सवार में इनको लूट लिया,मामले की तहरीर आने पर मुकदमा लिखकर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा,
बाईट:-अरविंद (पीड़ित)
बाईट:-रामयश सिंह (एसपी सिटी)
रिपोर्ट- मोहम्मद अज़हर आदिल ( इटावा )
Post a Comment