11 जुलाई 2020 l जनपद अंबेडकर नगर में स्वास्थ्य जागरूकता के दृष्टिगत कोविड-19 व संचारी रोग (इंसेफलाइटिस, मलेरिया, डेंगू कालाजार) के संक्रमण को रोकने हेतु 13 जुलाई प्रातः 5:00 बजे तक जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए थे l
अंबेडकरनगर 11 जुलाई 2020 l जनपद अंबेडकर नगर में स्वास्थ्य जागरूकता के दृष्टिगत कोविड-19 व संचारी रोग (इंसेफलाइटिस, मलेरिया, डेंगू कालाजार) के संक्रमण को रोकने हेतु 13 जुलाई प्रातः 5:00 बजे तक जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए थे l प्रभावी प्रतिबंधात्मक आदेश का पूर्णता पालन कराए जाने हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर जायजा लिया गया l इस दौरान समस्त कार्यालय, शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी, व्यवसायिक प्रतिष्ठान इत्यादि पूर्णता बंद पाया गया l वही आदेश के अनुपालन में चिकित्सीय सेवा एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पूर्व की भांति संचालित रहीं l गली, मोहल्ले व रोड पर यातायात प्रतिबंधित रहा, लोग शासन द्वारा जारी निर्देशों का पूर्णता पालन करने में अपना पूर्ण योगदान दिया l जिला सूचना कार्यालय अंबेडकर नगर
Post a Comment