Header Ads

.

संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दिमागी बुखार नियंत्रण अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 10 जुलाई को मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल जनपद अंबेडकरनगर पहुंचकर नगर पालिका क्षेत्र एवं मलिन बस्तियों में साफ सफाई का जायजा लिए l

अंबेडकर नगर 10 जुलाई 2020 l     1 जुलाई 2020 से 31 जुलाई 2020 तक चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दिमागी बुखार नियंत्रण अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 10 जुलाई को मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल जनपद अंबेडकरनगर पहुंचकर नगर पालिका क्षेत्र एवं मलिन बस्तियों में साफ सफाई का जायजा लिए l जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान अंतर्गत जन जागरूकता हेतु 799 टीमें सर्विलांस की सक्रिय हैं जिनके द्वारा समस्त नगर निकाय में विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है l इस अवसर पर मंडलायुक्त द्वारा मलिन बस्ती अब्दुल्लापुर, सहजादपुर, पूर्वी नाका सहजादपुर पुलिस चौकी के पास सुलभ शौचालय एवं नगर पालिका क्षेत्र अकबरपुर का भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया l नगर पालिका क्षेत्र अकबरपुर एवं मलिन बस्ती में विधिवत साफ सफाई किया गया था, संचारी रोग नियंत्रण अभियान में लगाए गए 799 सर्विलांस टीम द्वारा जन सामान्य को जागरूक निरंतर जागरूक किया जा रहा था l इस दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई lमौके पर जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, मौके पर उपस्थित रहे l

No comments