Header Ads

.

जनपद अम्बेडकरनगर आज दिनांक 04/07/2020 को पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आलोक प्रियदर्शी द्वारा अपराध-गोष्ठी का आयोजन किया गया

*जनपद अम्बेडकरनगर आज दिनांक 04/07/2020 को पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आलोक प्रियदर्शी द्वारा अपराध-गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक श्री अवनीश कुमार मिश्र के साथ- साथ समस्त क्षेत्राधिकारीगण / समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। जिसमें शासन के आदेशों-निर्देशों से अवगत कराया गया एवं सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया एवं इनामिया/अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए विवेचनाओं का भी निस्तारण त्वरितरूप से करवाया जाए।

कोरोना महामारी "कोविड-19" (अनलॉक-2) के दृष्टिगत निर्देशित की गया कि सावनमेला और कांवड़िया यात्रा पर रोक होगी।
प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को बताया गया कि गांव-गांव जाकर लाउडस्पीकर द्वारा अपील की जायेगी। डी0जे0 वालों को कोई आर्डर न लिए जाने की सख्त हिदायत दी जाए।
जनपद अम्बेडकरनगर  के बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं/दर्शनार्थी यात्रा न करें। बाहर से अयोध्या धाम/अम्बेडकरनगर में श्रद्धालुओं के आगमन पर दिनाँक 01 जुलाई 2020  से दिनाँक 03 अगस्त 2020 तक प्रतिबंध रहेगा एवं इस हेतु जनपद की सीमाएँ सील रहेंगी तथा बॉर्डर पर विधिवत चेकिंग व बैरियर की व्यवस्था  की जाएगी। ऐसे में बाहर से आ रहे सभी श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों को अम्बेडकरनगर जनपद के बॉर्डर पर ही रोक कर उनको उनके स्थलों पर वापस भेजा जाएगा। सभी होटल/धर्मशालाएं/लॉज आदि में जनपद के बाहर से आये श्रद्धालुओं हेतु इस अवधि में कोई बुकिंग नही की जाएगी तथा अग्रिम बुकिंग निरस्त की जाएगी।
इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यालयों/थानों पर साफ-सफाई की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने एवं मास्क धारण करने व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने एवं समय समय पर कर्मचारियों की थर्मल सक्रीनिंग करवाई जाने हेतु निर्देशित किया गया।

No comments