Unlock 1: अब मेयर ने उठाई ताजमहल, किला समेत दूसरे स्मारक खोलने की मांग
एक जून यानि सोमवार से अनलॉक-1 शुरू हो चुका है। गृह मंत्रालय ने तीन चरणों में हटाए जाने वाले लॉक डाउन के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। पर्यटन कारोबारी यह जानने को बेताब हैं कि स्मारक कब से खुलेंगे। मगर उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।
राजस्थान में कल से खुलेंगे राज्य सरकार के स्मारक
राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा संरक्षित स्मारक और संग्रहालय मंगलवार से खुलेंगे। पहले व दूसरे सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को स्मारक व संग्रहालय खोले जाएंगे। पहले सप्ताह में सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक और दूसरे सप्ताह में सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक और दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक पर्यटकों का प्रवेश निश्शुल्क रहेगा। तृतीय सप्ताह से प्रतिदिन सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक और दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक 50 फीसद प्रवेश शुल्क पर प्रवेश मिलेगा।
*रिपोर्ट | भोवन सिंह रिपोर्टर आगरा*
( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)
Post a Comment