Header Ads

.

l जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान कृषि अधिकारी को निर्देश

अंबेडकरनगर 19 जून 2020 l जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की गई l बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिन किसानों को योजना से आच्छादित नहीं किया गया है अथवा सूची में त्रुटि है तो उसे तत्काल ठीक कराते हुए पात्र कृषकों को योजना से सत प्रतिशत आच्छादित किया जाएl समीक्षा के दौरान  एलडीएम ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में अब तक एक लाख 73 हजार कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है l 16 हजार कृषकों का त्रुटि युक्त डाटा होने के कारण बाकी रह गया है जिनका संशोधित कर केसीसी बनाने की प्रक्रिया की जा रही है l बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता नहर विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि नहरों में टेलों तक पानी पहुंचाने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए l नहरों की निरंतर साफ सफाई कराते रहें l जनपद में कुल 805 तालाब है, समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिलामत्स्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में स्थित समस्त तालाबों के नीलामी कराना सुनिश्चित करें ताकि पात्र व्यक्तियों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराया जा सके l उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है की प्रवासी मजदूरों एवं पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत रोजगार से जोड़ा जाए l अतः अधिकारीगण अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए शासन की मंशा को शत प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करें l बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन योजना का उद्देश्य  लघु एवं सीमांत कृषकों को कृषि हेतु एक महत्वपूर्ण पैकेट प्रदान करते हुए कृषि फार्म आय में अधिकतम वृद्धि के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा एवं जीविकोपार्जन के साधनों को बढ़ाना, वर्षा आधारित क्षेत्रों में उचित फसल प्रणाली को अपनाकर कृषि उत्पादकता में सतत वृद्धि, सूखा, बाढ़ अथवा वर्षा के  आसामान्य होने के कारण फसलों पर पड़ने वाले कुप्रभाव को कृषि विविधीकरण द्वारा कम करना, कृषि क्रियाकलापों द्वारा सतत रोजगार के अवसर प्रदान करके वर्षा आधारित कृषि में, कृषकों की आय में वृद्धि एवं जीवन यापन के अवसर सुलभ कराकर गरीबी को कम करना है l उन्होंने कहा कि कृषि के विभिन्न आयामों के साथ-साथ कृषि आधारित आय में वृद्धि एवं मूल्य संवर्धन संबंधित क्रियाकलापों को समन्वित रूप से अपनाकर कृषि का समग्र विकास सुनिश्चित किया जाए l बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, अधिशासी अभियंता नहर विभाग एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे l

No comments