Header Ads

.

योग दिवस पर INO द्वारा आयोजित लाइव योग कार्यक्रम में पंजीकरण का सिलसिला लगातार जारी-डॉ0 नवीन सिंह

प्रयागराज।आई0एन0ओ0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनन्त बिरादर जी के नेतृत्व में देश के 26 राज्यो के 400 जनपदों में इस वर्ष फेस बुक लाइव पेज(www.facebook.com/inosurya) के माध्यम से विश्व योग दिवस पर 21 जून 2020 को प्रातः 6:30 से 7:30 तक कॉमन योग प्रोटोकाल के अनुसार योग-प्राणायाम का अभयास कराया जायेगा।प्रत्येक राज्य के लिए राज्य संयोजक व राज्य सह संयोजक की नियुक्ति की गई है।इसी प्रकार क्षेत्रवार ,क्षेत्रीय संयोजकों की भी नियुक्ति की गई है।उ0प्र0 तथा उत्तरा खंड के लिए क्षेत्रीय संयोजक के रूप में डॉ0 रविन्द्र राणा की नियुक्ति की गई है तथा उ0प्र0 राज्य संयोजक के रूप में प्रो0 डॉ0 नवीन सिंह व राज्य सह संयोजक के रूप में डॉ0 रमेश पटेल की नियुक्ति की गयी है।उ0प्र0 राज्य संयोजक डॉ0 नवीन सिंह द्वारा अब तक योग दिवस के कार्यक्रम में लाइव प्रतिभागिता हेतु 26 राज्यो के योग फैमिली पंजीकरण का विवरण प्रस्तुत किया गया है जिसमे उत्तर प्रदेश में अब तक 25787 योग परिवार का पंजीकरण हो गया है।तथा समस्त राज्यो को मिलाकर कुल 82111 योग परिवार का पंजीकरण हुआ है।प्रत्येक जिले व ब्लॉक से भी संयोजकों का चयन किया गया है।उ0प्र0 राज्य के सह संयोजक डॉ0 रमेश चंद्र पटेल ने बताया कि जनपद प्रयागराज में प्रथम बार जिला स्काउट मास्टर फ़िरोज़ आलम खान को जिला समन्वयक IDY-2020 बनाया गया है।और फ़िरोज़ आलम खान द्वारा जनपद के प्रत्येक ब्लॉक पर एक एक ब्लॉक कन्वेनर नियुक्त कर तेज़ी से पंजीकरण कार्य किया जा रहा है।जनपद प्रयागराज में कुल 20 ब्लॉकों पर 20 ब्लॉक कन्वेनर है।जिसमे से सभी अध्यापक है और स्काउट/गाइड तथा रेड क्रॉस से भी जुड़े है।
रिपोर्टर-ब्यूरो चीफ न्यूज़24 इंडिया प्रयागराज यू0पी0

No comments