Corona Breaking : 18 नए मामले आये, एक की मौत, संक्रमित का आंकड़ा हुआ 1053
आगरा। ताजनगरी में 14 जून को कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 1053 पहुंच गया है। शहर में कोरोना का कहर लगातार जारी है, जहां एक तरफ नए मामलों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है। आज भी 1 मरीजों की मौत हो गयी। प्रताप नगर निवासी 60 वर्षीय मरीज थे जिनकी मृत्यु हो गयी। इसके बाद संक्रमित मृतकों की संख्या 61 पहुंच गई है।
रविवार को आये 18 नए मामलों में अलबतिया रोड शाहगंज निवासी 56 साल के मरीज अस्पताल में भर्ती है उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शाहगंज शिवनगर के 34 और 50 वर्षीय दो युवक, लोहामंडी निवासी 25 वर्षीय महिला और 30 वर्षीय युवक, मदनपुरा निवासी 35 वर्षीय युवक और राजा की मंडी निवासी 62 साल के कैंसर पीड़ित मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा बोदला निवासी 45 वर्षीय युवक, 6 साल के निमोनिया से पीड़ित मासूम, सीता नगर रामबाग निवासी 35 वर्षीय युवक और 30 वर्षीय महिला, आगरा कैंट मुस्तफा क्वार्टर निवासी 34 वर्षीय युवक, ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी 52 साल के मरीज, एत्मादपुर के निवासी 48 वर्षीय और 53 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है।
*रिपोर्ट | भोवन सिंह ब्यूरो चीफ आगरा उ0प्र0*
( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)
Post a Comment