Header Ads

.

नैनी प्रयागराज /समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने गौ भक्त .गौ प्रेमी नैनी निवासी राजीव सरकार के चरणों को स्पर्श करते हुए उन्हें सम्मानित किया

गौ-भक्त सरकार - पतविंदर सिंह

नैनी प्रयागराज /समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने गौ भक्त .गौ प्रेमी नैनी निवासी राजीव सरकार के चरणों को स्पर्श करते हुए उन्हें सम्मानित किया सम्मानित करते हुए समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि राजीव जी की गौ सेवा, गौ भक्ति को देखते हुए इन्हें सम्मानित करते हुए मुझे गर्व हो रहा है गोमूत्र के प्रति जनचेतना जगाने का इनका जो तरीका है इन्होंने गोमूत्र,गोबर,दूध ने के प्रति चेतना स्वयं अनुसरण करके जगा रहे हैं 
राजीव सरकार ने कहा कि जितनी सकारात्मक उर्जा गाय में होती है उतनी किसी प्राणी में नहीं होती गाय एकमात्र ऐसा प्राणी है जो ऑक्सीजन ग्रहण करता है और ऑक्सीजन ही छोड़ता है
 इन्होंने गो -मूत्र की उपयोगिता  बताते हुए कहा कि
गोमूत्र हृदय रोग में उच्च और निम्न रक्तचाप में ,मधुमेह, सूजन, मोटापा ,जोड़ों का दर्द ,गठिया,  उदार रोग,फोड़े -फुंसी और खुजली, बवासीर, मानसिक रोग, कब्ज में नेत्र रोग, कुष्ठ रोग में,   पीलिया आदि सभी रोग में गोमूत्र लाभकारी होता है गो-मूत्र पाचन क्रिया ठीक रखता है भूख को बढ़ाता है खून में दूषित कीटाणु को नाश करता है पुराने घाव में मवाद को रोकता है बालों के लिए भी उपयोगी है यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता हैl 
पाठक जी, गिरी जी ने संयुक्त विचार रखते हुए कहा कि यही हमारी मनुष्यता है जीवन में हमारा संपर्क जिन पशुओं से होता है उनमें गाय सबसे सरल और सुंदर पशु है वह पूरे समाज की श्रद्धा का केंद्र हो जाती है गाय की पूजा करते हुए हम पशु मात्र से अपना संबंध जोड़ते हैं दूसरे पशु हमारे लिए गाय जितने पवित्र ना हो ,पर गाय में से आत्मीय संबंध बनाते हुए हमारे भीतर जो भाव उत्पन्न होता है वह पशु मात्र के प्रति हमारी दृष्टि स्थिर कर देता हैl

No comments