Header Ads

.

गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारंभ

अंबेडकरनगर 20 जून 2020 l माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार द्वारा आज दिनांक 20 जून 2020 को पूर्वाहन 11:00 बजे गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारंभ किया गया l वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत सरकार द्वारा कुल 25 कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर  रोजगार सृजन के दृष्टिगत कार्यों को संपादित कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया l इस दौरान जनपद अंबेडकर नगर में जिला मुख्यालय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सजीव प्रसारण किया गया l इस दौरान मौके पर जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त वीडियो एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे l माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जनपद के समस्त बैंक शाखाओं, ग्राम सभाओं मैं एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रसारित कराया गया l 

No comments