आगरा कोरोना ब्रेंकिंग
*आगरा में फिर बड़े आंकड़े*
*आगरा में आज 08 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद संख्या पहुंची 999*
*आगर कोरोना से संक्रमित ठीक होने वालों की संख्या पहुंची 825*
*आगरा मे पिछले एक सप्ताह से रोजाना बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा, आज फिर 01 मौत के बाद आंकड़ा पहुंचा 54*
*आगरा में फिलहाल 120 एक्टिव केस की संख्या*
*आगरा में अब तक 15714 लोगों के लिए गए सैम्पल*
*आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 82.67%*,
*आगरा जनपद में टोटल 61 कंटेन्मेंट और बफर जोन में आगरा प्राशासन का अलर्ट, शहरी क्षेत्र में 41 और देहात क्षेत्र में 20 जोन प्रभावी*
*रिपोर्ट | भोवन सिंह ब्यूरो चीफ आगरा उ0प्र0*
( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)
Post a Comment