Header Ads

.

तुलशीका सेवा संस्थान ने निकाला कैंडल मार्च

तुलशीका सेवा संस्थान ने निकाला कैंडल मार्च

लखनऊ

बीते रविवार को राजाजी पुरम क्षेत्र के पाल तिरहे पर तुलशिका सेवा संस्थान की ओर से भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद में 15 व 16 जून की रात में गल्वान घाटी पर हुई, हिंसक झड़प में शहीद हुये 20 भारतीये  जवानों की याद में कैंडल मार्च निकाला गया, और सभी शहीद जवानों को नमन किया गया। साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई, और शहीद हुये 20 जवानों को नमन करते हुये चीन के चीनी प्रोडक्ट बाहिष्कार लिए तुलशीका सेवा संस्थान ने लोगो से अपील की और चीनी प्रोडक्ट न उपयोग करने की कसम खाई। 
इस कैंडल मार्च कार्यक्रम में मौके पर मौजूद रहे तुलशीका सेवा संस्थान के सदस्य, प्रदेश अध्यक्ष सोनी शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित मिश्रा, विक्रम कश्यप, अजय सिंह, रेनू शुक्ला, अमित कुमार एवं अथिति में उपस्थित रहे पार्षद शिवपाल सवारिया, पार्षद मोनू कनौजिया, बीजेपी मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा अभिषेक गुप्ता, साथ ही कार्यकारी सदस्य में उपस्थित रहे अलोक शर्मा, राघवेंद्र, सुधीर, धर्मेंद्र, अमित, मनुदीप, अतुल, शंशाक, बीना, विद्या, पूजा, मोना, साधना, मुस्कान, तनु, अंकित, मानीष, अमन, आकाश, शिवम के साथ आदि लोग मौजूद रहें।

No comments