Header Ads

.

मानक के अनुरूप ना पाए जाने पर जारी की गई नोटिस*

*खाद्य सुरक्षा अवसर एवं औषधि प्रशासन द्वारा मानक के अनुरूप ना पाए जाने पर जारी की गई नोटिस*
 अंबेडकरनगर
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अम्बेडकरनगर दि. 2-6-2020--
गत माह में उ.प्र.शासन, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर व राजवंश श्रीवास्तव अभिहित अधिकारी के निर्देश पर तथा के.के.उपाध्याय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अम्बेडकरनगर के नेतृत्व में होली पर्व व शुद्ध आयोडीन युक्त नमक के सापेक्ष खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा अभियान चलाकर पूरे जनपद में नमूने संग्रहित कर जांच हेतु भेजे गये थे।
मई माह व आज तक कुल 36 रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 27 नमूने मानक के अनुसार नहीं व एक सरसों तेल का नमूना असुरक्षित पाया गया है।
मानक के अनुसार नहीं मिले 27 नमूने में --
नमक -5, मसाला-2, पनीर-2,खोया-6,
मिल्क स्वीट-5, अन्य मिठाई-2,बेकरी-2,अन्य- 3 हैं।
संबंधित विक्रेताओं को विभाग अग्रेतर कार्यवाही हेतु नोटिस जारी कर रहा है।

No comments