स्वदेशी वस्तुओं के प्रति मातृ स्नेह फाउंडेशन के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह का जन जागरूकता अभियान।
*स्वदेशी वस्तुओं के प्रति जागरूकता अभियान-:*
प्रयागराज - आज मंगलवार को *मातृ स्नेह फाउंडेशन* के अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री नागेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जॉर्ज टाउन कार्यालय में फाउंडेशन के सदस्यों तथा समाज के बुद्धिजीवी वर्गों के साथ बैठक हुई l जिसमें उन्होंने स्वदेशी और विदेशी वस्तुओं की बारे में विस्तृत जानकारी दिया l प्रोडक्ट के कोड और डिकोड का आशय भी समझाया गया l जिससे अपने दुश्मन चीन के प्रोडक्ट को आसानी से पहचाना जा सके l और उनका धरातल स्तर पर बहिष्कार किया जा सके l फाउंडेशन द्वारा समाज के हर वर्ग और नागरिक को संकल्प दिलाया गया l कि हर हालत में हमारे देश के लोग अपने देश की बनी चीजों का प्रयोग करें l और देश का पैसा देश में ही रहे l श्री नागेंद्र सिंह ने बताया कि कोई भी सामान खरीदने से पहले 890 ( मेड इन इंडिया ) का मार्क देखें l 690 - 691- 692 मेड इन चाइना , 00 - 09 यूएसए, कनाडा 40 - 44 जर्मनी , 49 जापान , 30.37 फ्रांस आदि देशों के वस्तुओं की खरीद पर कोड जरूर देख लें l उन्होंने सभी देशवासियों से अपील किया है कि स्वदेशी वस्तुओं को ही अपनाएं और विदेशी वस्तुओं का तिरस्कार करें l भले वह वस्तुएं हमें थोड़ा बहुत मांगी या कम गुणवत्ता की प्रयोग करना पड़े l हमारे देश के सैनिकों की शहादत के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी हम उससे हर प्रोडक्ट से सख्त नफरत करें l इस समय अपने देश की सच्ची सेवा यही होगी कि चाइना के प्रोडक्ट को हर स्तर पर बहिष्कार करके उसके आर्थिक साम्राज्य की कमर तोड़े l इस बैठक में नृपेंद्र सिंह, शशांक पांडे, देवेंद्र मिश्रा, फिरोज आलम, आर.बी सक्सेना , प्रदीप कुमार सिंह, प्रतिभा सिंह , मयंक शुक्ला, सौरभ सिंह, सोमवंशी आदि सदस्य मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़24 इंडिया प्रयागराज यू0पी0
Post a Comment