रूम रेंट माफी के लिए छात्रसंघ भवन से छात्रों ने भरी हुंकार,प्रशासन को दी जल्द से जल्द निर्णय लेने की चेतावनी।
रूम रेंट माफी के लिए छात्रसंघ भवन से छात्रों ने भरी हुंकार,प्रशासन को दी जल्द से जल्द निर्णय लेने की चेतावनी।
---------------×------------------×------------
प्रयागराज।आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर पूर्व निर्धारित रूम रेंट माफी,हाउस टैक्स माफी के लिए इविवि छात्रसंघ की तरफ से हुए आह्वान पर इलाहाबाद से सैकड़ों छात्र छात्रसंघ भवन पर एकत्रित हुए।छात्रों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए,चेहरे पर मास्क लगाकर छात्रसंघ भवन पर प्रदर्शन किया वह अपना आक्रोश व्यक्त किया।
जैसे ही छात्र अपनी मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय को रवाना हुए बीच में ही पुलिस प्रशासन द्वारा छात्रों के काफिले को रोक दिया गया जब छात्र आगे बढ़ने को अड़ गए तब प्रशासन से एसडीएम द्वारा आकर स्वयं छात्रों का मांग पत्र लिया गया व इस मामले में सकारात्मक निर्णय का आश्वासन दिया गया।
इविवि छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर प्रशासन जल्द से जल्द हमारी मांग पर गंभीरता से विचार नहीं करता है तो पीड़ित छात्रों के समूह को लेकर हम सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे,जिसकी जिम्मेदार इलाहाबाद प्रशासन स्वयं होगी।
छात्रनेता जितेंद्र धनराज ने कहा कि प्रशासन को बार बार ज्ञापन सौंपने के बाद भी किसी प्रकार का कोई भी सकारात्मक निर्णय ना आने से छात्र समुदाय हताश है।
समाजसेवी राकेश कुमार गौतम ने कहा कि सरकार द्वारा इस लॉकडाउन में हाउस टैक्स बिजली पानी के बिल भेजना निम्न वर्गीय परिवार के ऊपर बहुत बड़ा आर्थिक कुठाराघात है,सरकार जल्द से जल्द हाउस टैक्स व किराया माफी की ओर फैसला लें एवं दिशा निर्देश जारी करें।
इस दौरान मुनेश सरोज,सत्यम कुशवाहा,अभिषेक दृवेदी,रिशु यादव,कमलेश कुमार,गुड़डू चौधरी आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़24 इंडिया प्रयागराज यू0पी0
Post a Comment