Header Ads

.

प्रशासनिक अधिकारियों पर भारी अतिक्रमणधारी*गोचर जमीन को कर लिया भू माफियाओं ने कब्जा बसहा नाले के पास मेला की जमीन पर अतिक्रमण कर बना लिया ढाबा*

//बड़ी खबर//

*प्रशासनिक अधिकारियों पर भारी अतिक्रमणधारी*
गोचर जमीन को कर लिया भू माफियाओं ने कब्जा बसहा नाले के पास मेला की जमीन पर अतिक्रमण कर बना लिया ढाबा*
✍🏻〰️〰️〰️👁〰️〰️〰️✍🏻
*गोचर जमीन हुई गायब पुरानी सड़क का नही है अब पता* 
➖➖➖➖🙏➖➖➖➖
न्यूज 24 इंडिया ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह

मध्य प्रदेश छतरपुर//
*लवकुशनगर थाना अंतर्गत*> लवकुशनगर क्षेत्र में तो अतिक्रमणधारी इतने हावी हो गये है कि वो अब मेंन रोड़ और गोचर जमीन से लेकर मेला लगने वाली जमीन पर ही अतिक्रमण कर बैठ गए है इस अतिक्रमण की जानकारी भी अधिकारियों को है लेकिन कार्यवाही करने से क्यो डरते है  चन्दला रोड बसहा नाले के पास कई वर्षों से मकर संक्राति का मेला हर वर्ष लगता है और वह मेला दो दिन लगता है पहले यह मेला मेला के मैदान में लगा करता था जिससे मेला बहुत भरता था और भीड़ भी बहुत रहती थी लेकिन कुछ वर्षों से उस मैदान में कुशवाहा परिवार ने ढाबा बनाकर अतिक्रमण कर लिया है इतना ही नही पुराने रोड का भी अब पता नही है उस पर भी अतिक्रमण कर लिया है  जिससे मेला अब अपने मैदान से हट कर  नाले के पुराने रिप्टा पर लगने लगा है जिससे मेले की रौनक भी कम हो गई है और सरकारी गोचर जमीन भी गायब हो गई है अब देखना यह कि मेले की जमीन पर ढाबा बनाकर अतिक्रमण करने वाले और गोचर जमीन को कब्जे में लेने वाले अतिक्रमणधारीयों पर लवकुश नगर अनुविभागीय अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं और कब तक करते है यह बड़ा सवाल है ।

No comments