मानसून की पहली मूसलाधार बारिश से स्वच्छ हुआ वातावरण।
मानसून की पहली मूसलाधार बारिश से स्वच्छ हुआ वातावरण।
*NEWS 24 INDIA*
संवाददाता- पारसनाथ
अम्बेडकर नगर। उत्तर प्रदेश
आज सुबह 11 बजे से ही झमाझम बारिश से वातावरण की स्वच्छता के साथ ही किसानों का मन भी स्वच्छ और निर्मल हो गया है।
बारिश की राह जोह रहे किसान आनंद से झूम उठे हैं।
समय की बारिश खेती के लिए वरदान साबित होती है। इस अनमोल, अमूल्य मौसमी बारिश से दोहरा लाभ मिलने वाला है।कृषि कार्य में अब किसानों को आर्थिक और मानसिक प्रसन्नता का अनुभव प्राप्त हो रहा है। जैसा कि सर्वविदित है कि खरीफ की फसलों को पानी की अधिक आवश्यकता होती है। खरीफ फसलों की बोवनी के लिए किसान खेत तैयार करने में जुटे हैं। ऊपर से ये मौसमी बारिश किसानों के लिए सोने पर सुहागा हो रहा है।
Post a Comment