जनपद अंबेडकर नगर ब्लाक भियाव ग्राम मुंडेरा बड़ी हरिजन बस्ती मैं बरसात का पानी घरों में घुसा
जनपद अंबेडकर नगर ब्लाक भियाव ग्राम मुंडेरा के हरिजन बस्ती में कल बरसात का पानी कुछ लोगों को घर के अंदर घुस गया जिसकी वजह से रात भर बाहर बैठना पड़ा जिसमें सुरेखा सरस्वती चंद्रावती सरोजा कालपा देवी मोहनी व रिता इत्यादि लोगों ने शिकायत किया जिसमें उन्होंने ग्राम प्रधान को भी सूचित किया मौके पर कोई भी अधिकारी व ग्राम प्रधान उनकी परेशानियों को देखने नहीं पहुंचा कृपया उच्च अधिकारियों से अनुरोध है कि मुंडेरा बड़ी हरिजन बस्ती के निम्न लोगों की शिकायतों को देखते हुए उसका निराकरण कराया जाए
Post a Comment