Header Ads

.

आगरा में नोडल अधिकारी ने किया एसएन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, आइसोलेशन वार्ड को भी देखा



आगरा। ताजनगरी में एक बार फिर बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए शासन ने एक नोडल अधिकारी के रूप में ऊर्जा विभाग के सचिव एम देवराज की आगरा में नियुक्ति की है। नोडल अधिकारी एम देवराज ने आते ही जहां बीते सोमवार को आगरा प्रशासन के साथ बैठक की तो वहीं आज एसएन अस्पताल और कंटेन्मेंट जोन का जायजा लेने के लिए निकले। अनलॉक 1 में काफी छूट मिल जाने के बाद कोरोना के मामले बढ़े हैं, आगे भी और बढ़ने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए नोडल अधिकारी ने कोविड अस्पताल बढ़ाने, उनमें पर्याप्त बेड, वेंटिलेटर और अन्य जरूरी सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया था। इसी पर अमल करते हुए एसएन मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं का जायजा लेने नोडल अधिकारी एम. देवराज पहुंचे।

उन्होंने इमरजेंसी में ट्रायज ओपीडी में निरीक्षण किया। यहां स्क्रीनिंग, मरीजों को भर्ती करने, केस हिस्ट्री का हाल देखा। सौ बेड के बन रहे नए आइसोलेशन वार्ड का उन्होंने निरीक्षण किया और यहां अभी तक उपलब्ध कराईं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। 


*रिपोर्ट | भोवन सिंह ब्यूरो चीफ आगरा उ0प्र0*

( *NEWS 24 INDIA न्यूज चैनल*)

No comments